Happy Chhath Puja Wishes 2024: इन मैसेज से अपनों को भेजें छठी मैया की शुभकामनाएं संदेश, कहें- ‘हैप्पी छठ पूजा’

0
482
Happy Chhath Puja
Happy Chhath Puja Wishes in hindi: बिहार का सबसे प्रसिद्ध महापर्व चार दिनों का यह छठ पर्व मनाया जाता है। कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ महापर्व मनाया जाता है। चार दिनों का इस पर्व की शुरुआत चतुर्थी तिथि पर नहाय-खाय से होती है। आप अपनों को छठ पूजा की शुभकामना भेज सकते हैं-

Happy Chhath Puja Wishes: बिहार का सबसे प्रसिद्ध महापर्व चार दिनों का यह छठ महापर्व मनाया जाता है। हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इसके अगले दिन उदयीमान भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्य देने का विधान है। इस साल उगते हुए सूर्य को अर्घ्य 7 नवंबर 2024 को दिया जाएगा और 8 नवंबर को उषा अर्घ्य के साथ ही छठ महापर्व का समापन होगा। छठ महापर्व का पहला दिन नहाय-खाय और दूसरा दिन खरना मनाया जाता है। खरना पूजा के बाद व्रती महिलाएं करीब 36 घंटे का अखंड व्रत करती हैं। षष्ठी तिथि को लोग भगवान सूर्य की उपासना करने के साथ ही अपनों को छठ महापर्व की बधाई भी देते हैं। आप भी अपनों को भेज सकते हैं छठ महापर्व की बधाई। Facebook, Twitter, Instagram, Whats App, Status, Social Media पर शेयर कर सकते है।

  1. आपके जीवन में आए सुख-समृद्धि
    बनी रहे छठ पर्व की रोशनी
    छठ मैया के आशीष से पूरी हो आपकी हर कामना
    आपको छठ पूजा की हार्दिक शुभकामना
    Happy Chhath Puja 2024
  2. भगवान सूर्य की रोशनी आपको ऊंचाइयों पर ले जाए
    छठ मैया का आशीर्वाद आप पर और आपके परिवार पर बना रहे
    हैप्पी छठ पूजा 2024
    Happy Chhath Puja
  3. सूर्य देव व छठ मैया की हो कृपा
    आपके जीवन की दूर हो जाए हर बाधा
    जीवन में हो खुशियों का आगमन
    ऐसा बीते आपका आने वाला पूरा साल
    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
    आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
    Happy Chhath Puja 2024
  4. फल, लड्डू और ठेकुआ लाओ
    व्रत करो और छठ मैया के गीत गाओ
    छठ मैया करें आपकी रक्षा
    जीवन में न रहे कोई विपदा
    छठ पूजा की बधाई 2024
    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
    Happy Chhath Puja 2024
  5. रथ पर होकर सवार
    भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
    सुख-संपदा से भरे आपकी झोली
    इस साल छठ पर आपकी हो हर मनोकामना पूरी
    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
    आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
    Happy Chhath Puja
  6. छठ पर्व आपके जीवन में लाएं खुशियां
    सुख-संपदा व शांति से भर जाए जीवन
    खुशियों से भी भर जाए आपका जीवन
    कुछ ऐसा बीते आपका छठ पर्व
    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामना 2024
    Happy Chhath Puja 2024
  7. छठ मैया की कृपा से मिले आपको तरक्की
    आपका घर और समाज में हो खूब नाम
    ये है छठ पर्व पर मेरी आपके लिए मनोकामना
    छठ पर्व की हार्दिक शुभकामना 2024
    आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
    Happy Chhath Puja
  8. छठ पर्व की आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
    मां छठी और भगवा सूर्य की कृपा आप पर और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे।
    हैप्पी छठ पूजा 2024
    आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
    Happy Chhath Puja 2024
  9. छठ मैया व सूर्यदेव का दिव्य आशीष
    आपके जीवन को करे रोशन
    हर कदम पर मिले सफलता
    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
    आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
    Happy Chhath Puja 2024
  10. सूर्य देव और छठ मैया को करें वंदन
    मन में श्रद्धा व भाव भरें
    छठ पूजा के शुभ अवसर पर
    आओ मां छठ की अराधना करें
    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
    आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
    Happy Chhath Puja

ये भी पढ़ें-:
Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत, जानें उनका राजनीतिक जीवन का सफर

Sharda Sinha : नहीं रहीं गायिका शारदा सिन्हा, छठ के पहले व्रत नहाय-खाय के दिन हुआ निधन

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने गढ़ दिया नया नारा, ‘लड़ेंगे तो विपक्ष में बैठेंगे’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here