Google 25th Birthday: दुनिया के सबसे दिग्गज सर्च इंजन (search engine) कंपनी google आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहा है. दुनिया भर के करोड़ों यूजर आज के समय में गूगल पर निर्भर है. छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी काम के लिए हम google का यूज करते है. आज के समय में गूगल के पास हर एक सवाल का जबाब है. गूगल कभी किसी को निराश नहीं करते है
गूगल (Google) आज 27 सितंबर 2023 को 25 साल का हो गया. जन्मदिन के मौके पर गूगल ने खास डूडल (Doodle) बनाया है. जिसमें यादों की गलियों में चलते हुए 25 साल पहले गूगल का जन्म कैसे हुआ था और समय-समय पर गूगल के लोगो (Logo) में किए बदलाव के बारे में बताया गया है.

Larry Page और Sergey Brin दोनों दोस्त ने की थी गूगल की शुरुआत
बता दें कि सर्च इंजन (search engine) गूगल (Google) आज दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. यूजर को जब भी किसी सवाल का जवाब चाहिए तो गूगल में सर्च करते हैं. गूगल के पास हर सवाल का जवाब है. गूगल की खोज साल 1998 में सितंबर महीने में कैलिफोर्निया (California) की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) के 2 स्टूडेंट्स (students) Larry Page और Sergey Brin ने की थी. दोनों की मुलाकात स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के Computer Science के कार्यक्रम में हुई थी.
दोनों की जोड़ी ने एक बेहतर सर्च इंजन (search engine) की शुरुआत करने के लिए अपने हॉस्टल के कमरों से कड़ी मेहनत की. Google की शुरुआत सर्च इंजन (search engine) के तौर पर हुई थी. 27 सितंबर 1998 को, Google Inc. का ऑफिशियली तौर पर जन्म हुआ. लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने Google.stanford.edu एड्रेस पर सर्च इंजन (search engine) बनाया था. लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने ऑफिशियली लॉन्च करने से पहले Google का नाम ‘Backrub’ रखा था. जिसे बाद में Google कर दिया गया था.
आज 25 साल के हुए Google
1998 के बाद से Google में अब तक बहुत कुछ बदल गया है, जिसे आज के डूडल (doodle) में देख सकते है.दुनिया भर से अरबों लोग आज Google से जुड़े हुए है.
यह भी पढ़ें…
*Whatsapp: अगले महीने से Smart Phone में नहीं चलेगा व्हाट्सएप, लिस्ट में आपका Mobile तो नहीं!
*OTT Platform पर देखिए Web Series, दरवाजा बंद करके
*CTET Result 2023 Direct Link: CBSE ने CTET का रिजल्ट किया जारी, इस Direct Link से चेक करे Result