पुणे में जीआईबीएफ ने इंडिया-अफ्रीका बिजनेस कॉन्क्लेव का ऐतिहासिक आयोजन किया

0
51
india

पुणे। ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम (GIBF) (The Global India Business Forum) ने पुणे (Pune) में 2 दिवसीय भारत-अफ्रीका बिजनेस कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने अफ्रीकी देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का आयोजन पुणे में जोशी फॉर्म्स एंड रिजॉर्ट्स में हुआ। महाराष्ट्र विधानसभा की उपाध्यक्ष डॉ.नीलम गोरहे ने 17 अफ्रीकि देशों के एम्बेसडरों और 800 से अधिक उद्योगपतियों,निर्यातकों,आयातको और निवेशकों की सम्मानित उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जीआईबीएफ के प्रेसिडेंट डॉ.जितेंद्र जोशी,सेक्रेटरी जनरल दीपाली गडकरी और डायरेक्टर अभिषेक जोशी उपस्थित रहे।

डॉ गोरहे ने कहा,’अफ्रीका इस समय पूरी दुनिया में सबसे अधिक व्यवसायिक अवसरों के साथ सबसे अधिक डिमांड वाला देश है। जीआईबीएफ भारत के आयातकों-निर्यातकों,और उद्यमियों को इन देशों में उपयुक्त अवसरों का पता लगाने में सहायता करेगा। डॉ.जोशी ने कहा,’सम्मेलन मजबूत व्यापारिक साझेदारी को बढ़ावा देने आयात-निर्यात के अवसरों का पता लगाने और दोनों बाजारों के बीच आर्थिक विकास और सहयोग की अपार संभावनाओं को खोलने के लिए एक पुल के रूप में कार्य करता है। डॉ.जोशी ने अफ्रीकी संघ को G20 देशों का हिस्सा बनने पर बधाई दी। दीपाली गडकरी ने सभी एम्बेसडरों और प्रतिभागियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया। G20 के बाद देश में होने वाला यह सबसे बड़ा सम्मेलन है।

कार्यक्रम में 800 से ज्यादा प्रतिनिधियों में कृषि,शिक्षा,स्वास्थ्य, खनन,कपड़ा,खाद्य और खाद्य प्रसंस्करण,रेस्तरां,होटल,यात्रा और पर्यटन,रत्न और आभूषण,सूचना प्रौद्योगिकी,इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल,ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी,बुनियादी ढांचा,रसद, लोहा और इस्पात,नवीकरणीय ऊर्जा, समाचार,मनोरंजन,तेल और गैस,जैसे क्षेत्रों के निर्यातक,आयातक,व्यापारी और निवेशक शामिल हुए।

यह भी पढ़ें…

*GlobaI India Business Forum hosts historic India-Africa Business Conclave Pune

*ICC World Cup 2023 IND vs AUS: India ने Australia को 6 विकेट से हराया, कोहली-राहुल की जोड़ी ने तोड़ा 24 साल पुराना रिकॉर्ड

*Indian Air Force Day 2023: आज इंडियन वायु सेना दिवस, आसमान में दिखी तिरंगे की शान

*ICC World Cup 2023 PAK vs NED: Pakistan ने Netherlands को 81 रन से हराया

*ICC ODI World Cup 2023: बुखार से पीड़ित Shubman Gill को डेंगू टेस्ट कराना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here