G 20 summit: ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) अपनी पत्नी (Wife) अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) के साथ नई दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Mandir) को देखा। ऋषि सुनक G-20 summit से समय निकाल कर अक्षरधाम मंदिर को देखने के लिए अपनी पत्नी के साथ निकल गए। मंदिर में अपने समय के दौरान ऋषि सुनक ने पूजा और अभिषेक किया और स्वामियों के साथ बातचीत भी की। दिल्ली में आज भारी बारिश के बावजूद ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ अक्षता मूर्ति सुबह 6.30 बजे मंदिर पहुंच गए थे। इस दौरान ऋषि सुनक ने कहा कि वह एक गर्वित हिन्दू हैं और इसका मतलब है कि वह हमेशा भारत के लोगों से जुड़े रहेंगे। अक्षरधाम मंदिर के पुजारी जोड़े को परिसर में ले गए और उन्हें 100 एकड़ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परिसर स्वामीनारायण अक्षरधाम का अवलोकन कराया।
ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) इंडिया (india) की अपनी पहली ऑफिशियल यात्रा पर हैं, ऋषि सुनक ने कहा कि उन्हें अपनी भारतीय जड़ों और देश के साथ अपने जुड़ाव पर बहुत गर्व है। ऋषि सुनक ने आगे कहा की वह एक ‘गर्वित हिंदू’ हैं और हमेशा भारत (Bharat) और भारत के लोगों से हमेशा जुड़े रहेंगे।

ऋषि सुनक (rishi sunak) ने कहा, “मुझे अपनी भारतीय जड़ों और इंडिया (India) से संबंधों पर बहुत गर्व है… एक गौरवान्वित हिंदू होने का मतलब है कि मेरा हमेशा इंडिया और इंडिया के लोगों से जुड़ाव रहेगा।”

अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) यात्रा की तस्वीरों के साथ उनकी टिप्पणियों को इंडिया में ब्रिटिश (British in India) उच्चायोग द्वारा ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है।

गौरतलब है कि कंजर्वेटिव पार्टी के 43 वर्षीय नेता को पहली बार 2015 में सांसद के रूप में चुना गया था। उन्हें फरवरी 2020 में तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) द्वारा वित्त मंत्री या राजकोष का चांसलर बनाया गया था। पिछले साल अक्टूबर में वह इतिहास रचते हुए पहले भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री (British Prime Minister) बने थे। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (wife akshta murthy) भारत (India) के तकनीकी सम्राट नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) और शिक्षिका सुधा मूर्ति (teacher sudha murthy) की बेटी हैं।
ये भी पढ़ें…
*G20 Summit Delhi: Delhi में G20 समिट में जाने एजेंडा और पूरे दिन का सूची, पढ़ें हर सवाल का जवाब