Facebook Name change Big Offer: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (elon musk) आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियों को उनके नाम बदलने के लिए बहुत पैसों का ऑफर दे रहे हैं. कुछ समय पहले एलन मस्क ने विकिपीडिया (wikipedia) के लिए एक ऑफर दिया था. अब एक्स के मालिक एलन मस्क ने फेसबुक (facebook) का नाम बदलने का ऑफर मार्क जुकरबर्ग (mark zuckerberg) को दिया है. द BabylonBee की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक का नाम बदलकर ‘फेसबूब’ रखने की सलाह दी है. यदि मार्क ऐसा करते हैं तो मस्क उन्हें 1 बिलियन डॉलर की मोटी रकम देगें.
रिपोर्ट की माने तो एलन मस्क ने कहा कि सोचिए कि हर कोई ‘फेसबूब’ पर लॉग इन करके कितना खुश होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही नई साइट के लोगो के लिए कुछ बेहतरीन विचार लिख लिए हैं. अगर मैं खुद ऐसा कहूं तो वे बहुत अच्छे हैं. मस्क ने आगे कहा कि मानवता के लिए कंपनी के लोगो को बस थोड़ा अच्छा करने की जरूरत है जो मैं कर लूंगा.
विकिपीडिया को भी दी थी सेम ऑफर
एलन मस्क ने विकिपीडिया को उसका नाम बदलकर Dickipedia रखने के लिए कहा था. इसके बदलने मस्क ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को 1 बिलियन डॉलर का ऑफर दे रहे थे. एलन मस्क की इस एक्स पोस्ट पर एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि 1 बिलियन डॉलर पाने के लिए विकिपीडिया को कम से कम एक साल के लिए अपना नाम Dickipedia करना होगा.
एलन मस्क और मार्क जुकर्बग के बीच चलती रही है नोकझोक
मेटा, facebook के सीईओ (ceo) मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क के बीच नोकझोक होते रहती है. कुछ समय पहले तक दोनों अरबपति केज फाइट को लेकर सुर्ख़ियों में थे. दोनों सोशल मीडिया (social media) के जरिए एक दूसरे पर तंज कसते रहे हैं. केज फाइट का मामला बीच में इतना गरमा गया था कि मस्क फाइटिंग के लिए ट्रेनिंग लेने लग गए थे और उन्होंने मार्क जुकरबर्ग को उनके घर के बैकयार्ड में ट्रायल मैच खेलने का ऑफर भी दिया था.
यह भी पढ़ें…
*JEE Main 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां करें अप्लाई, जानें कब होगी Exam
*Happy Karwa Chauth 2023: करवा चौथ आज, भेजे अपनों को शुभकामनाएं, संदेश, Facebook और WhatsApp Status