Home Education CTET Answer Key 2024: CTET का Answer Key की ctet.nic.in पर हुई...

CTET Answer Key 2024: CTET का Answer Key की ctet.nic.in पर हुई जारी, इन स्टेप्स से करें Download

0
CTET Answer Key 2024

CTET Answer Key 2024: CTET July 2024 का Exam देने वाले Students के लिए बहुत बड़ी खबर है। CBSE की ओर से 24 जुलाई 2024 को CTET Answer Key की एवं Response Sheet Download के लिए जारी कर दी गई है। CTET Answer Key 2024 CBSE की official website ctet.nic.in पर जारी की गई है जहां से Students लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे Download कर सकते हैं। आंसर की माध्यम से Students अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर उस पर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं।

CTET Answer Key 2024 Download करने के लिए यहां क्लिक करें।

इन स्टेप्स से Download करें CTET Answer Key 2024 उत्तर कुंजी
CBSE CTET जुलाई 2024 आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले official website ctet.nic.in पर जाएं।
website के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में Key Challenge (CTET July-2024) पर क्लिक करें।
अगले पेज पर फिर से लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपको रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद CTET Answer Key की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे Download कर सकते हैं।
इसके बाद प्रश्न उत्तरों को मिलान के बाद आप किसी उत्तर से संतुष्ट न होने पर लॉग इन करके आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं।

CTET Answer Key पर आपत्ति दर्ज करने के लिए Students को प्रति उत्तर के अनुसार 1000 रुपये का देना होगा। objection fee ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकता है। अगर आपके द्वारा किया गया दावा सही पाया जाता है तो उसके लिए आपको नंबर मिल जाएगा ।

CTET का Exam 7 जुलाई को हुई थी
CBSE की ओर से CTET जुलाई सेशन की Exam 7 जुलाई को दो शिफ्ट में देशभर के 136 शहरों में हुई थी। पहली पाली की Exam सुबह 9:30 से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की Exam दोपहर 2:30 से 4 बजे तक संपन्न करवाई गई थी।

DigiLocker में मिलेंगे Marksheets and Certificates
Ctet Exam दे चुके Students डिजिलॉकर से अपनी Marksheets और Certificates देख सकेंगे। CBSE सभी Students को CTET की मार्क्सशीट और सफल उम्मीदवारों को एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट उनके डिजिलॉकर अकाउंट में डिजिटल फॉर्मेट में मिलेगा। मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे और आईटी अधिनियम के अनुसार कानूनी रूप से मान्य होंगे। मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट में सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा, जिसे डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके स्कैन और वेरिफाई किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-:

India-W vs Nepal-W T20 Asia Cup 2024 : इंडिया ने नेपाल को 82 रनों से हराया, सेमीफाइनल के लिए किया क्वालिफाई

Happy Sawan 2024 Whatsapp Status: सावन में करे भगवान शिव की पूजा, अपनों के साथ शेयर करें ये शुभकामना संदेश

Bollywood Actress Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर को किसने दिलाई थी पहली ब्रा, एक्ट्रेस ने खुलकर बात की

India vs Nepal women’s T20 Asia Cup 2024: सेमीफ़ाइनल में जगह पक्‍की करने उतरेगा India, ग्रुप स्‍टेज का आख़‍िरी मैच

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version