CTET Exam July 2024: दरभंगा में दूसरे के बदले CTET का Exam देते 12 ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार, Students से लिया था मोटा पैसा

0
490
CTET Exam July 2024

CTET Exam July 2024: Darbhanga News: बिहार के दरभंगा में CTET EXAM के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से 12 मुन्ना भाई पकड़े (munna bhai arrested) गए हैं। ये सभी दूसरे Students की जगह परीक्षा दे रहे थे। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान इनके अंगूठे का निशान मैच नहीं हुआ, जिससे इनकी पोल खुल गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 7 July रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन किया गया था। इस दौरान दरभंगा के कई Examination Centres पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (Biometric Verification) की प्रक्रिया चल रही थी। उसी बीच कुछ परीक्षार्थियों के अंगूठे का निशान मैच नहीं हुआ। जांच करने पर पता चला कि ये सभी दूसरे Students की जगह Exam देने आए थे।

पैसे लेकर दे रहे थे CTET का Exam-पुलिस
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुन्ना भाइयों में से ज्यादातर मधुबनी जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने Exam में बैठने के लिए Students से मोटी रकम वसूली थी। कुछ मामलों में तो लाख रुपये से ऊपर में सौदा हुआ था। कई मामलों में 50 हजार रुपये की रकम वसूली गई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है, जो इन मुन्ना भाइयों को Examination Centres तक पहुंचाने का काम करता था। इस घटना से शिक्षा विभाग के सामने एक बार फिर से Exams में पारदर्शिता बनाए रखने की चुनौती खड़ी हो गई है।

केंद्र अधीक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी
दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि CTET Exam के दौरान अलग-अलग Examination Centres से कुल 12 फर्जी Students गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बहादुरपुर थाना अंतर्गत नोट्रेडम इंटरनेशनल स्कूल, भैरोपट्टी Examination Centres से एक फर्जी परीक्षार्थी मुकेश कुमार पिता- सोमारू प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। मुकेश कुमार, जो दाउदनगर जिला औरंगाबाद का रहने वाला है, पटना के महेंद्रू के सोनू राजभर की जगह परीक्षा देने आया था। मुकेश कुमार Examination Centres पर बायोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़ा गया।ल SSP रेड्डी ने बताया कि इस मामले में आवेदक सह केंद्र अधीक्षक हेमंत कुमार के आवेदन पर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

SSP ने दी जानकारी
SSP ने बताया कि दूसरी घटना सदर थाना अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल Examination Centres की है, जहां से 02 फर्जी Students गुरु शरण यादव और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया। गुरु शरण यादव (उम्र-25 वर्ष) पिता-शिवनारायण यादव, ग्राम -अरनामा, पोस्ट वासुदेवपुर, थाना लौकहा, जिला मधुबनी का रहने वाला है। वहीं, सोनू कुमार (उम्र – 26 वर्ष) पिता-जगदीश महतो, ग्राम बलुआ , थाना- फुलपरास, जिला – मधुबनी का रहने वाला है। SSP ने आगे कहा कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र से फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार किए गए हैं। जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से दो फर्जी परीक्षार्थी धर्मेंद्र कुमार और विमल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। धर्मेंद्र कुमार (उम्र- 34 वर्ष) पिता- रणवीर यादव, ग्राम बलुआ, मो० करहरी, थाना- लौकही, जिला- मधुबनी का रहने वाला है। वहीं, विमल कुमार (उम्र – 26 वर्ष) पिता- यदुनंदन यादव, ग्राम निधमा, थाना मोड़ा डीहा , जिला- मधुबनी का रहने वाला है।

आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई
SSP जगुनाथ रेड्डी (SSP Jagunath Reddy) ने बताया कि एंजेल स्कूल Examination Centres से 2 फर्जी परीक्षार्थी राजा कुमार और सुनीता कुमारी को गिरफ्तार किया गया है। राजा कुमार (उम्र-26 वर्ष) पिता- रामपुकार साह, ग्राम ककरडाभ, थाना लौकही, जिला मधुबनी का रहने वाला है, जबकि सुनीता कुमारी (उम्र 25 वर्ष) पिता- लक्ष्मण यादव, ग्राम पदमौल, थाना मसरख, जिला- सारण की रहने वाली है। डॉन बॉस्को स्कूल परीक्षा केंद्र से पांच फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें नीतू कुमारी, ईश्वर कुमार, शशिकांत भारती, श्रवण कुमार मंडल और मनोज कुमार शामिल हैं। एसएसपी के मुताबिक नीतू कुमारी (उम्र-20 वर्ष) पिता राम बहादुर मंडल, ग्राम मुवराध थाना मरौना जिला सुपौल की रहने वाली है। ईश्वर कुमार (उम्र-26 वर्ष) पिता- जगन्नाथ बिदवार, पता- सगापट्टी, थाना- फुलपरास, जिला मधुबनी का रहने वाला है। शशिकांत भारती पिता- योगधर प्रसाद, ग्राम लक्ष्मीपुर, थाना लौकही, जिला मधुबनी का रहने वाला है। श्रवण कुमार मंडल पिता- रामबाबू मंडल ग्राम थोई, थाना- सदर, जिला दरभंगा का रहने वाला है। जबकि मनोज कुमार पिता- राम प्रसाद यादव, ग्राम शंकरपुर, थाना- मधेपुर, जिला- मधुबनी का रहने वाला है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें-:

India vs Zimbabwe 2nd T20 2024: India ने Zimbabwe को 100 रन से हराया, मुकेश ने खेली आतिशी पारी

Mirzapur Season 3 Review: मुन्ना और कालीन भैया के न होने से फीकी पड़ी Mirzapur की चमक, गुड्डू पंडित की दीवानगी पर आधारित है Web Series

UK PM Rishi Sunak: “I am sorry”: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने चुनाव में हार स्वीकार की, कीर स्टारमर पदभार संभालेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here