CSBC Bihar Police: बिहार पुलिस भर्ती की पहली लिखित परीक्षा आज, 2 घंटे पहले पहुंचे Exam Center पर

0
1939
bihar-police-exam

CSBC Bihar Police Constable Exam 2023: बिहार में 21 हजार 391 पदों पर बिहार पुलिस की पहली लिखित परीक्षा आज 1 अक्तूबर 2023 (रविवार) है। 2 पालियों में होने वाली इस परीक्षा में पहले दिन लगभग 6 लाख परीक्षार्थियों को शामिल होने की संभावना है। परीक्षा का सेंटर गया छोड़कर बिहार के सभी 37 जिलों में 529 एग्जाम सेंटर (exam center) बनाये गये हैं। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने जिलाधिकारियों को सभी 529 एग्जाम सेंटर (exam center) पर जैमर लगाने तथा एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का बायोमीट्रिक हाजरी और फोटोग्राफी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सभी परीक्षार्थियों की अंगुलियों के निशान व फोटो रिकॉर्ड किये जायेंगे ताकि अगले चरणों की एग्जाम में उसका मिलान हो सके।

2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर (exam center) पर पहुंचेंगे स्टूडेंट (Student)
प्रथम पाली की लिखित परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी, जिसके लिए स्टूडेंट (Student) को 2 घंटे पहले सुबह 8 बजे तक एग्जाम सेंटर (exam center) पर पहुंचना होगा। वहीं, दूसरी पाली की एग्जाम (Exam) दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी। इसके लिए स्टूडेंट की रिपोर्टिंग का समय दोपहर 1 बजे है। एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट को उनके रोल नंबर के हिसाब से बिठाया जायेगा। एग्जाम ओएमआर शीट (omr sheet) पर ली जायेगी।

दलाल (broker) से रहें सावधान
बिहार पुलिस (Bihar Police) ने स्टूडेंट (Student) को एग्जाम (Exam) पास कराने के नाम पर दलाल (broker) से सावधान रहने की सलाह दी है। एडीजी ने बताया कि बीते 2 दिनों में मिली ऐसी शिकायतों के आधार पर बेगूसराय (Begusarai), सहरसा (Sarhasa) और सारण (saran) में छापेमारी कर सेटिंग से एग्जाम (Exam) पास कराने का झांसा देने वाले 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ ही करीब 150 स्टूडेंट (Student) के एडमिट कार्ड (admit card) की फोटो कॉपी भी बरामद हुई है। छापेमारी लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि जिलों में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त एग्जाम को लेकर पूरी तैयारी है। इसमें संलिप्त रहने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए स्पीडी ट्रायल से सजा दिलायी जाएगी।

यह भी पढ़ें…

*RBI ने 2,000 रुपये के नोट बदलने की तारीख बढ़ाई, अब 07 अक्टूबर तक बदल सकते हैं नोट

*IND vs ENG Live Streaming: India और England के बीच अभ्यास मैच आज, फ्री में ऐसे देखें Match

*Bihar Politics: मनोज झा और ‘ठाकुर का कुआँ’ कविता पर लालू यादव ने आनंद मोहन पर बिगड़े

*Chandramukhi 2 movie review: राघव लॉरेंस, कंगना रनौत एक हल्के-फुल्के मनोरंजक सीक्वल में अभिनय करेंगे जिसकी किसी ने अपेक्षा नहीं की थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here