CM Nitish Kumar: बिहार विधानसभा (bihar vidhan sabha) में गुरुवार को CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बीच तीखी बहस हो गई. बहस के दौरान CM नीतीश कुमार ने यह तक कह दिया कि मांझी उनकी (नीतीश) मूर्खता से मुख्यमंत्री बने.
बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान मांझी ने कहा कि हम नहीं मानते कि जनगणना सही हुई है. अगर आंकड़े गलत हैं तो सही लोगों तक लाभ नहीं पहुंचेगा. इतना सुनते ही CM नीतीश कुमार भड़क गए. उन्होंने कहा कि इस आदमी (मांझी) को कोई आइडिया है? इसको हम मुख्यमंत्री बना दिये थे. कहता रहता है, ये मुख्यमंत्री था…ये क्या मुख्यमंत्री था. ये मेरी मूर्खता से सीएम बना था. इसको कोई सेंस नहीं है. आज ये गवर्नर बनना चाहते हैं, इसलिए उल्टी-सीधी बात करते हैं.
CM नीतीश कुमार का दिमाग अब ठीक नहीं: मांझी
इसके बाद CM नीतीश कुमार की भाषा को अमर्यादित बताते हुए मांझी सदन से बाहर निकल गए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का दिमाग अब ठीक नहीं है. वह तू-तड़ाक करने लगे हैं. मांझी ने कहा कि मैं इनसे ज्यादा अनुभवी भी हूं.
गिरिराज का CM नीतीश कुमार पर निशाना
जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) पर बयान को लेकर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने CM नीतीश कुमार पर हमला बोला. गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बुजुर्ग मांझी नहीं बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान किया है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट (tweet) कर लिखा, ‘सत्ता के नशे में चूर सामान्य आचरण भूल चुके नीतीश कुमार ने जिस तरह सदन में बुजुर्ग पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को ‘तुम-तड़ाक व बुद्धिहीन’ कहकर अपमानित किया है, यह न सिर्फ उनका बल्कि पूरे दलित पिछड़े समाज का अपमान है. ये लगातार महिलाओं और दलित पिछड़ों का अपमान कर रहे हैं.’
यह भी पढ़ें…
*CAT Admit Card 2023: कैट परीक्षा का Admit Card जारी, ऐसे करें Download
*Facebook और Instagram से होगी मोटी कमाई, Meta ने लाया पैसा कमाने के कई और नए तरीके
*Nitish Kumar: ‘शादी के बाद पुरुष रोज रात करते हैं न…’, विधानसभा में ये क्या बोल गए CM नीतीश कुमार