CBSE 10th Result 2025 OUT: CBSE ने 12वीं के बाद अब 10वीं के Result की भी घोषणा कर दी है। CBSE कक्षा 10वीं में 93.66 % बच्चे पास हुए हैं। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 95% और छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.63% रहा। सभी क्षेत्रों में 99.79 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम सबसे आगे रहा। जो भी विद्यार्थी 10वीं की वार्षित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
CBSE का Results चेक करने के पास तरीके
Students अपने Results कई तरीकों से देख सकते हैं। किसी एक माध्यम में तकनीकी समस्या हो, तो Students अन्य 4 विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं। Results चेक करने के सभी विकल्प इस प्रकार हैं:
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)
SMS के जरिए (SMS)
IVRS/कॉल (IVRS/Call)
डिजिलॉकर (Digilocker App)
उमंग ऐप (Umang App)
ये भी पढ़ें-:
Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखकर टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
Operation Sindoor: राफेल को मार गिराना तो दूर, पाकिस्तान उसे छू भी नहीं सका, एयर मार्शल ने पाक सेना को चुप करा दिया