BPSC TRE 4: 10 अगस्त से पहले होगी BPSC TRE 4 परीक्षा, बिहार शिक्षक भर्ती पर शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

3 Min Read

BPSC TRE 4: बिहार में सरकारी शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE 4) की प्रक्रिया इसी साल पूरी कर ली जाएगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (Education Minister Sunil Kumar) ने विभाग के अधिकारियों को 10 अगस्त से पहले BPSC TRE 4 परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा विशेष शिक्षक और दक्षता परीक्षा समेत अन्य सभी तरह की परीक्षाएं भी इस तिथि से पहले आयोजित करने को कहा गया है।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई
बुधवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों की अहम बैठक हुई। इसमें मंत्री ने महिला शिक्षकों के मातृत्व अवकाश की विसंगति को दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में स्कूलों का लैंड बैंक बनाने की बात हुई। विधायक और विधान पार्षद (MLC) की स्कूल संबंधी अनुशंसाओं को भी पूरा करने को कहा गया।

ये भी पढ़ें-: Bihar Bhumi: सर्वे के बीच नीतीश सरकार ने जमीन मालिकों के लिए जारी किए नए दिशा-निर्देश, यहां देखें

पटना स्थित जेडीयू प्रदेश कार्यालय (JDU) में मीडिया (Media) से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि अनुकंपा पर नियुक्ति से जुड़ी नियमावली तैयार कर ली गई है। जल्द ही इसके तहत नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके अलावा दिव्यांग बच्चों की विशेष शैक्षणिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से 7000 विशेष शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी।

आपको बता दें कि बिहार (Bihar) और आसपास के राज्यों के लाखों शिक्षक अभ्यर्थी BPSC TRE 4 का इंतजार कर रहे हैं। इसी साल मार्च महीने में शिक्षा मंत्री ने विधानसभा के अंदर बताया था कि मई महीने में चौथे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। हालांकि अब यह महीना खत्म होने वाला है और BPSC की ओर से अभी तक शिक्षक बहाली की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद संभावना है कि TRE 4 की अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी। चौथे चरण में 1.60 लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति के कयास लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-:
Chanakya Niti: आप नहीं जानते पढ़ाई करने के ये 5 सही तरीके, जान लेंगे तो बुढ़ापे में करेंगे मौज

Bihar Bhumi: सर्वे के बीच नीतीश सरकार ने जमीन मालिकों के लिए जारी किए नए दिशा-निर्देश, यहां देखें

Operation Sindoor: ब्रह्मोस, बराक और आकाशतीर वो हथियार जिनसे इंडिया ने पाकिस्तान में मचाई तबाही

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में India ने 15 ब्रह्मोस दागीं, पाकिस्तान के 13 में से 11 एयरबेस को बनाया निशाना

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version