BPSC TRE-1 Exam Result: Patna High Court ने BPSC और नीतीश सरकार को लगाई फटकार, कोर्ट ने दिया 4 सप्ताह का समय

0
464
BPSC TRE-1 Exam Result
HighLights
TRE-1 Exam का पहला विज्ञापन 30.05.23 को जारी हुआ था।
BPSC ने Studebts को 18.10.23 से 30.10.23 तक Document Upload करने का समय दिया।
इस मामले की अगली सुनवाई 4 सप्ताह के बाद होगी।

BPSC TRE-1 Exam Result: BPSC द्वारा 8 हजार से अधिक कंप्यूटर साइंस (Computer Science) उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली को पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) ने TRE-1 Exam के रिजल्ट और पूरक रिजल्ट को रद्द करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए BPSC एवं नीतीश सरकार को 4 सप्ताह के अंदर जवाबी हलफनामा दायर करने का आदेश दिया है।

पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश अंजनी कुमार शरण की एकलपीठ ने विजय शंकर तिवारी की रीट याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त आदेश दिया। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विकास कुमार पंकज ने कोर्ट को बताया BPSC TRE-1 Exam का पहला विज्ञापन 30.05.23 को जारी किया गया था। विज्ञापन के अंतिम प्रकाशन के बाद योग्यता प्राप्त करने वाले 900 से अधिक Students का चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें-: BPSC Teacher: गंगा नदी की तेज धार में बहे BPSC Teacher, स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा

‘रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है’
उन्होंने कहा कि रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है, क्योंकि किसी भी तरह से बड़ी संख्या में EWS सफल Students की मेरिट सीरियल अनारक्षित सफल Students की मेरिट सीरियल से कम नहीं हो सकती है।

उनका कहना था कि विज्ञापन की अंतिम तिथि 22.07.2023 थी उसके बाद कई Students ने योग्यता प्राप्त की। BPSC ने Students को 18.10.23 से 30.10.23 तक Document Upload करने का समय दिया, ताकि Documents की सही एवं सुपाठ्य प्रतिलिपियों को आगे अपलोड किया जा सके, जो Document सत्यापन के दौरान उपयुक्त नहीं पाए गए थे।

स्थिति का नाजायज लाभ उठाते हुए अयोग्य सफल Students, जिनके पास आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22.07.2023 तक STET पास की बुनियादी एवं अनिवार्य योग्यता नहीं थी, ने गलत तरीके से BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के Students की कट-ऑफ तिथि के बाद 03.10.2023 को घोषित STET-2023 का पास परिणाम अपलोड कर दिया।

इसकी वजह से योग्य Students जिनकी योग्यता 22.07.23 के पहले पूर्ण थी, उनका चयन नहीं हुआ। इस मामले की अगली सुनवाई 4 सप्ताह के बाद होगी।

ये भी पढ़ें-:

BPSC Teacher: गंगा नदी की तेज धार में बहे BPSC Teacher, स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा

Kolkata Doctor Rape Murder Case: सोनागाछी की सेक्स वर्कर ने किया विरोध, कहा- दुर्गा पूजा के लिए नहीं देंगे मिट्टी

Kolkata Rape Murder Case: CM ममता बनर्जी ने PM Modi को लिखा पत्र, ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की

Kolkata RG Kar Hospital Case: CBI ने कहा संजय रॉय के अंदर छिपा हैं ‘जानवर’, Sex का आदि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here