BPSC Teacher: गंगा नदी की तेज धार में बहे BPSC Teacher, स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा

5 Min Read

BPSC Teacher: पटना जिले में नसीरगंज घाट पर BPSCE शिक्षक गंगा नदी में डूबा गया। यह हादसा आज सुबह लगभग 8 बजे दानापुर पुलिस थाना अंतर्गत नासिरगंज घाट पर हुआ। BPSC Teacher की पहचान 25 वर्षीय अविनाश कुमार (Avinash Kumar) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। टीचर की तलाश जारी है। टीचर अविनाश कुमार की डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलने पर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह (DM Chandrashekhar Singh) ने तुरंत SDRF की टीम को मौके पर भेजा और सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया। DM के निर्देश पर प्रखंड विकास अधिकारी (Block Development Officer) और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (Block Education Officer) भी मौके पर पहुंचे। शुक्रवार शाम तक गोताखोर गंगा नदी के तेज बहाव में शिक्षक की तलाश करते रहे। फिलहाल शिक्षक के शव का कोई पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार गंगा नदी में डूबने वाले शिक्षक अविनाश कुमार फतुआ के सरथुआ इलाके के रहने वाले हैं। उनकी उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटा कसिमचक दियारा में पढ़ाते थे। रोज की तरह आज भी अविनाश कुमार सुबह अपने घर से स्कूल के लिए निकले। अविनाश की सहकर्मी पल्लवी कुमारी ने मीडिया (Media) से बातचीत में कहा कि उनका स्कूल दियारा (Diara) इलाके में है। हमेशा की तरह अविनाश फतुहा से बाइक से दानापुर आए। फिर यहां से अपनी बाइक और Class 9th के पेपर को नाव पर लोड किया। जैसे ही वे नाव पर चढ़ने लगे तो पीछे से एक दूसरी बोट ने आकर टक्कर मार दी। इससे अविनाश का संतुलन बिगड़ गया और वे नदी में गिर गए।

शिक्षिका पल्लवी ने कहा कि हमने तुरंत मदद के लिए चिल्लाया और पानी के अंदर रस्सी फेंकी। इस घटना के बाद सभी नाविक मौके से भाग निकले, किसी ने शिक्षक अविनाश को बचाने की कोशिश नहीं की। अविनाश कुमार की पिछले साल BPSC Teacher बहाली फेज 1 Exam पास करने के बाद नौकरी लगी थी। वह Class 9th और 10th में Math पढ़ाते थे।

अविनाश के साथ नाव से जाने वाले Teacher पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि हम पहले ही प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को गंगा में तेज बहाव के बारे में जानकारी दे चुके हैं। उनसे दियारा इलाके के स्कूलों को बंद करने का भी आग्रह किया। मगर इस पर कोई कदम नहीं उठाया। अब हमारा एक सहकर्मी गंगा में डूब गया है।

उन्होंने बताया कि नाव से गंगा नदी को पार करने में 20 से 25 मिनट लगता है। मगर तेज बहाव के दौरान इसमें सफर करना बहुत ही डरावना होता है। शुक्रवार सुबह हुई इस घटना के बाद गंगा घाट पर बड़ी संख्या में शिक्षक जुट गए और उन्होंने नासिरगंज में जाम लगा दिया। उन्होंने दियारा के स्कूलों को बंद करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

पाटलिपुत्र से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने शिक्षकों और अविनाश कुमार के परिवार से बात की। Danapur के SDPO प्रदीप कुमार सिंह (SDPO Pradeep Kumar Singh) ने कहा कि लापता BPSC Teacher अविनाश कुमार की तलाश करने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

ये भी पढ़ें-:
Kolkata Doctor Rape Murder Case: सोनागाछी की सेक्स वर्कर ने किया विरोध, कहा- दुर्गा पूजा के लिए नहीं देंगे मिट्टी

Kolkata Rape Murder Case: CM ममता बनर्जी ने PM Modi को लिखा पत्र, ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की

Kolkata RG Kar Hospital Case: CBI ने कहा संजय रॉय के अंदर छिपा हैं ‘जानवर’, Sex का आदि

Bharat Bandh: पटना में दिखा भारत बंद का असर, पुलिस ने SDM पर बरसा दी लाठी, VIDEO Social Media पर Viral
Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version