BPSC Teacher Recruitment: BPSC ने टीचर बहाली Exam में किया बड़ा संशोधन, अब Students को मिलेगा 5 बार मौका

3 Min Read

BPSC Teacher Recruitment Exam : BPSC ने स्टूडेंट्स (Students) को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है BPSC द्वारा टीचर बहाली एग्जाम में अब 5 बार मौका मिलेगा। यह बदलाव 15 मार्च 2023 को शिक्षा विभाग द्वारा बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्तें) नियमावली 2023 में किए गए संशोधन के बाद किया गया है। पहले स्टूडेंट्स को 3 बार ही Exam देने का मौका मिलता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 बार कर दिया है।

आप को जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में चौथे चरण की टीचर बहाली परीक्षा (Teacher Recruitment Exam) (TRE 0.4) के लिए नया नियम लागू किया गया है। हालांकि, TRE 0.3 की Exam पहले ही हो चुकी थी और उसमें नियमावली के संशोधन के बावजूद अवसरों की संख्या 3 ही रखी गई थी। अब सरकार ने 1.60 लाख टीचर की बहाली करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में लगभग 3 लाख Students ऐसे हैं जिन्होंने TRE 0.1 और TRE 0.2 के बाद TRE 0.3 में अपने तीनों अवसरों का इस्तेमाल कर लिया है।

साथ ही अगर ये Students TRE 0.3 में सफल नहीं होते हैं, तो उन्हें फिर से Exam देने का मौका मिलेगा। इसलिए, ऐसे लगभग 2.50 लाख Students को चौथे अवसर की जरूरत होगी। इसे ध्यान में रखते हुए BPSC ने नए विज्ञापन में नियमावली को पूरी तरह से लागू करने का फैसला किया है। अब Students को TRE 0.4 में बैठने का मौका मिलेगा और अगर वे उसमें भी असफल होते हैं, तो TRE 0.5 में भी Exam दे सकते हैं।

आप को बता दे की इस नए नियम से Students को Exam में 5 बार Exam देने का मौका मिलेगा, जिससे Students को सफल होने की अधिक संभावना होगी। यह बदलाव न केवल उनकी मेहनत को मान्यता देगा, बल्कि उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने का एक और मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें-:

UPSC Coaching Hadsa: Delhi में UPSC की तैयारी कराने वाले लगभग 20 कोचिंग सेंटर सील, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

Parliament Session: राहुल गांधी ने लोकसभा में BJP पर हमला करते हुए कहा कि देश में अब महाभारत जैसा चक्रव्यूह चल रहा है

Paris Olympics 2024 Day 2: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपनी पहली जीत दर्ज की; अगले दौर में पहुंचीं।

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version