Bihar STET Exam 2023: 4 सितंबर को कैंसिल हुई Exam अब होगी, 18 september को, सूचना जारी

0
1353
bihar-stet-exam

Bihar STET Exam 2023: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता ने एक अहम जानकारी दी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि 4 सितंबर 2023 (4 September) को जिन 2 परीक्षा केंद्रों पर STET की परीक्षा कैंसिल (exam canceled) की गई थी। उसी एग्जाम का STET ने नई डेट जारी की है। जारी सूचना के अनुसार, यह एग्जाम अब वह STET EXAM 18 सितंबर 2023 (18 september) को आयोजित किया जाएगा। Official Website BSEB STET / Login Official Website BSEB STET

बता दें कि 4 सितंबर 2023 को एग्जाम सेंटर (exam center) संख्या 3504 और 3505 आईटी जोन, मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur), एसके टॉवर, बुद्ध आईटीआई के पास, एन साइड ऑफ खाबरा मंदिर, एनएच 28, लैंडमार्क – बुद्ध आईटीआई के पास, मुजफ्फरपुर , बिहार- 843146 पर पहली शिफ्ट में आयोजित गणित विषय (कोड 110) को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) ने कैंसिल कर दी गई थी।

4 सितंबर को कैंसिल हुई थी परीक्षा 

बोर्ड ने कहा है कि दोनों एग्जाम सेंटर (exam center) पर 4 सितंबर 2023 को पहली शिफ्ट का जो एग्जाम कैंसिल हुआ था उसका एग्जाम अब 18 सितंबर 2023 को तय एग्जाम सेंटरों (exam centers) पर आयोजित की जाएगी। एग्जाम सेंटर की पूरी जानकारी एडमिट कार्ड (admit card) पर है। सभी स्टूडेंट (Student) का एडमिट कार्ड (admit card) STET की वेबसाइट bsebstet.com पर अपलोड कर दिया गया है। सभी स्टूडेंट (Student) अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड (download) करेंगे।

आप को बता दे की बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 का exam 4 सितंबर से शुरू हुआ था। 15 सितंबर 2023 तक 2-2 शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट की एग्जाम (Exam) 10 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की एग्जाम 3 बजे से 5.30 बजे तक हो रही है।

Bihar STET Exam 2023: 4 सितंबर को कैंसिल हुई Exam अब होगी, 18 september को, सूचना जारी

एसटीईटी (STET) 2023 में साढ़े 3 लाख स्टूडेंट (Students) ने फॉर्म भरा है। यह पहली बार है जब बिहार बोर्ड (Bihar Board) एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी (STET) का एग्जाम एक साथ ले रहा है। इस बार बिहार बोर्ड ने माध्यमिक (Bihar Board Secondary) और उच्च माध्यमिक (higher secondary) के सभी विषयों को शामिल किया है।

यह भी पढ़ें…

*Hindi Diwas 2023: India की शान है हिंदी भाषा, Hindi Diwas पर सभी को भेजें शुभकामना संदेश

*Sex Education season 4 Trailer: Netflix ने ट्रेलर किया जारी – वह सब कुछ जो आपको जानना आवश्यक है

*WhatsApp पर नहीं दिखेंगे किसी को online, सेटिंग में कर दें ये चेंज, बहुत ही आसान है तरीका

*IND vs SL Ravindra Jadeja Record Asia Cup History: रवींद्र जडेजा Asia Cup में बन गए नंबर-1 खिलाड़ी, दिग्गज गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ा

*India vs Sri Lanka Asia Cup 2023: इंडिया ने श्रीलंका को 41 रन से हराया, Asia Cup के फाइनल में जगह बनाई; Kuldeep Yadav ने 4 विकेट लिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here