Bihar SSC Recruitment: बिहार में 12वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज़ (good news) है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 11098 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके स्टूडेंट (Student) BSSC इंटर लेवल बहाली के लिए फॉर्म भर सकते है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 से शुरू होगी। जिसके बाद स्टूडेंट (Student) ऑफिशियल (official) वेबसाइट (website) http://bssc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 11 नवंबर 2023 तक है।
Bihar SSC Recruitment रिक्तियों का विवरण
बीएसएससी की इस बहाली के तहत 11098 पदों पर बहाली की जानी है।
निम्न वर्गीय लिपिक 3927 पद
फाइलेरिया निरीक्षक 69 पद
सहायक अनुदेशक. 07. पद
राजस्व कर्मचारी 3559 पद
पंचायत सचिव 3532 पद
टाइपिस्ट कम क्लर्क 04 पद
Bihar SSC Recruitment Recruitment
सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18 साल से 37 साल के बीच निर्धारित है, जबकि सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए आयु सीमा 18 साल 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसी तरह ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (OBC/EWS) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उम्रसीमा 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहि। एससी/एसटी (SC/ST) श्रेणी के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 42 साल होना चाहिए।
Bihar SSC Recruitment आवेदन फी
सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फी 540 रुपये है। एससी/एसटी (बिहार राज्य के मूल निवासी), शारीरिक रूप से विकलांग, बिहार राज्य की महिला उम्मीदवारों के लिए 135 रुपये है। जबकि अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 540 रुपये ही है।
Bihar SSC Recruitment शैक्षणिक योग्यता
बीएसएससी इंटर लेवल बहाली 2023 के लिए ऑनलाइन (Online) फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को किसी भी विषय (Subject) में 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही कुछ पदो के लिए अंग्रेजी और हिंदी में टाइपिंग स्पीड (typing speed) मांगी गई है। कुछ पदों के लिए कंप्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग (computer word processing) की जानकारी होना भी जरूरी है।
Bihar SSC चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। प्रारंभिक लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी। बहाली से 5 गुना उम्मीदवारों को पीटी में पास किया जाएगा। इसके बाद ये उम्मीदवार मुख्य परीक्षा दे पाएंगे।
यह भी पढ़ें…
ICC ODI Rankings: एशिया कप 2023 फाइनल की वीरता के बाद मोहम्मद सिराज नंबर 9 से नंबर 1 पर पहुंचे
- Emergency: कंगना रनौत ने कहा की आपातकाल में कांग्रेस को खराब रोशनी में नहीं दिखाया गया: ‘इसका 2024 चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है’
- Asian Games 2023: पुरुषों की वॉलीबॉल से लेकर आधुनिक पेंटाथलॉन तक, 20 सितंबर को भारत का पूरा कार्यक्रम देखें
- Women Reservation Bill: PM Modi ने साधा चुनावी दांव, 43 करोड़ महिलाओं को साधने की पूरी तैयारी, विपक्ष भी खुश
- PM Modi Speech in Lok Sabha: PM Modi ने पूर्व पीएम नेहरू, इंदिरा और नरसिम्हा राव का किया जिक्र, गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां
- Jawan Box Office: शाहरुख खान की फिल्म सिनेमा घरों में मचा रही है धूम, ‘जवान’ पर हो रही है नोटों की बारिश