Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने गढ़ दिया नया नारा, ‘लड़ेंगे तो विपक्ष में बैठेंगे’

0
198
Tejashwi Yadav
Bihar Politics: गया में गोवर्धन पूजा समारोह में शामिल हुए तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने वादा किया कि RJD की सरकार बनने पर बिहार की बहनों को हर रक्षाबंधन पर एक लाख रुपये मिलेंगे। नौकरी देने का दावा भी किया।
  • Highlights
  • तेजस्वी यादव ने गोवर्धन पूजा के मौके पर बिहार में BJP और JDU सरकार पर तीखा हमला किया
  • उन्होंने कहा कि RJD की सरकार बनने पर हर बहन के खाते में एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
  • तेजस्वी यादव ने BJP और JDU की सरकार को ‘डबल अपराध’ और ‘डबल भ्रष्टाचार’ की सरकार बताया

Bihar Politics: बिहार के गया में गोवर्धन पूजा के मौके पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने BJP-JDU सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि जैसे भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर इंद्र का घमंड तोड़ा था, वैसे ही RJD बिहार में PM मोदी-CM नीतीश की सरकार का घमंड तोड़ेगा। तेजस्वी ने लोगों से RJD को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने वादा किया कि RJD की सरकार बनने पर हर बहन के खाते में एक लाख रुपये आएंगे।

बिहार में डबल अपराध की सरकार
तेजस्वी यादव गया जिले के टिकारी के कमालपुर गांव में गोवर्धन पूजा में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने BJP और JDU पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि BJP और JDU की सरकार ‘डबल इंजन’ की सरकार नहीं बल्कि ‘डबल अपराध’ और ‘डबल भ्रष्टाचार’ की सरकार है।

लड़ेंगे तो विपक्ष में बैठेंगे
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार में एक इंजन अपराध का है तो दूसरा भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार ने बिहार को तबाह कर दिया है। उन्होंने बिना नाम लिए CM नीतीश कुमार और BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि नालंदा वाला और नागपुर वाला हमें आपस में लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। हमें चेतना होगा आपस में लड़ेंगे तो विपक्ष में ही बैठना पड़ेगा।

RJD की सरकार बनी तो बहनों को एक लाख रुपये
तेजस्वी यादव ने कहा की अगर RJD की सरकार बनी तो राज्य की सभी बहनों को हर रक्षाबंधन पर एक लाख रुपये उनके बैंक खाते में दिए जाएंगे। तेजस्वी ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव पर चल रहे मुकदमों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इनसे कोई डर नहीं है। मेरे पिता इनसे नहीं डरे, तो मैं भी इनके धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।

RJD को एक बार फिर मौका दें
तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने 5 लाख लोगों को नौकरी दी थी। उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में किसी भी राज्य सरकार ने इतनी बड़ी संख्या में नौकरियां नहीं दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे BJP और JDU के बहकावे में न आएं और RJD को एक बार फिर मौका दें।

ये भी पढ़ें-:
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप को दिखने लगी हार, याद आया 2020 का चुनाव, बोले- व्हाइट हाउस नहीं छोड़ना चाहिए था

India vs New Zealand 3rd Test: India को मुंबई में भी मिली शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने 3-0 से किया सूपड़ा साफ

Happy Govardhan Puja Wishes 2024: गोवर्धन पूजा आज, इस मौके पर इन संदेशों के साथ अपने को दें शुभकामनाएं

Happy Diwali 2024 Wishes: इस खास मैसेज से अपने प्रियजनों को बोलें- हैप्पी दिवाली, Social Media पर शेयर करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here