Bihar Politics: मनोज झा और ‘ठाकुर का कुआँ’ कविता पर लालू यादव ने आनंद मोहन पर बिगड़े

0
1125
laluyadav

Bihar Politics: बिहार की सियासत में इस समय भूचाल आ गया है। भूचाल आने का कारण है आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा (Rajya Sabha MP Manoj Kumar Jha) के ‘ठाकुर का कुआं’ कविता पाठ पर शुरू हुए ठाकुर विवाद में अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) भी कूद गए हैं। पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन (Anand Mohan) के ठाकुरों को बदनाम करने के आरोपों पर लालू यादव ने आनंद मोहन को ही खरी-खोटी सुना दी। लालू यादव ने कहा कि आनंद मोहन को जिनती बुद्धि होगी, उतना ही तो बोलेंगे, फिर अपनी शक्ल देखें। राजद के विधायक और बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद के बारे में भी राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि उसको भी अक्ल नहीं है।

राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav) ने आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा के समर्थन में खुलकर बोले और पूरा समर्थन भी किया। लालू यादव ने सांसद मनोज कुमार झा को विद्वान व्यक्ति बताते हुए कहा कि उन्होने किसी समाज का अपमान नहीं किया है।

आपको बता दें की इससे पहले पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन ने मनोज कुमार झा के बहाने लालू यादव को घेरते हुए कहा था कि अगर हम उनके साथ खड़े हैं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि हम भिखमंगा हैं। अगर कोई हमें विधानसभा की 2 सीट पर समर्थन करता हैं, तो हम 243 सीट पर सपोर्ट करेंगे, और अगर लोकसभा की 2 सीट पर सपोर्ट करता है, तो हम सभी 40 सीट पर समर्थन करेंगे। वहीं सांसद मनोज कुमार झा को उन्होने बीजेपी का एजेंट करार दिया। इससे पहले पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन ने कहा था कि मैं राज्यसभा में होता तो सांसद मनोज कुमार झा की जुबान खींच कर आसन की ओर उछाल देता। आनंद मोहन यही नहीं रुके मनोज कुमार झा को अपना टाइटल हटा लेने की भी चुनौती दी थी।

मनोज कुमार झा की ठाकुर कविता के खिलाफ सबसे पहले पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद (Chetan Anand) ने आवाज उठाई थी। चेतन आनंद ने कविता को राजपूत समाज का अपमान बताते हुए कड़ा एतराज जताया था। जब आरजेडी ने मनोज कुमार झा के समर्थन में ट्वीट (Tweet) किया तो चेतन आनंद फिर से फेसबुक (Facebook) पर लाइव आ गए है और मनोज कुमार झा के खिलाफ आग उगला। भाई का साथ बहन सुरभि आनंद भी आ गईं। फेसबुक पर उन्होंने राजपूतों के शौर्य की एक कविता पोस्ट कर राजद नेता मनोज कुमार झा को जवाब दिया।

यह भी पढ़ें…

*Chandramukhi 2 movie review: राघव लॉरेंस, कंगना रनौत एक हल्के-फुल्के मनोरंजक सीक्वल में अभिनय करेंगे जिसकी किसी ने अपेक्षा नहीं की थी

*Bihar News: Bihar TET शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव KK Pathak पहुंचा Supreme Court, जानिए वजह

*Anant Chaturdashi 2023 Wishes: अनंत चतुर्दशी आज, करें श्रीहरि के मंत्रों का जाप, अपनों को भेजें शुभकामनाएं संदेश

India vs Australia 3rd ODI 2023: ऑस्ट्रेलिया ने India को 66 रन से हराया, टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here