Bihar Police Constable Admit Card Download: बिहार पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से Download करें

0
460
bihar-police-constable-admit-card-download-link

Bihar Police Constable Admit Card Download: बिहार पुलिस कांस्टेबल (Bihar Police Constable) बहाली परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल बहाली के अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड (Admit Card) सीएसबीसी (CSBC) ऑफिशियल वेबसाइट (official website) www.csbc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 12 सितंबर को ही अभ्यर्थीवार परीक्षा केंद्रों की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में शामिल होने के लिए ई-एडमिट कार्ड (e-admit card) के साथ अपना एक फोटो मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड भी दिखाना पड़ेगा।

डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक (Direct Admit Card Download Link)

बिहार पुलिस कांस्टेबल (Bihar Police Constable) बहाली परीक्षा 1, 7 और 15 अक्टूबर को हैं। परीक्षा 2-2 शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा स्टार्ट होने से 2 घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना पड़ेगा।

अभ्यर्थी किसी वजह से वेबसाइट (website) से एडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit Card Download) नहीं कर सकेंगे, वे 26.09.2023 एवं 27.09.2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित ऑफिस (Office) से डुप्लिकेट एडमिट कार्ड लेना पड़ेगा । स्टूडेंट (Student) अपने आवेदन-पत्र की फोटोकॉपी एवं एक पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त ऑफिस (Office) में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र ले सकते हैं

परीक्षा केंद्र 12 सितंबर से ही
परीक्षा सेंटर की लिस्ट दिनांक 12.09.2023 से पर्षद की वेबसाइट (Website) पर उपलब्ध रहेगी । उम्मीदवार सुनिश्चित हो लें कि डाउनलोड किया गया ई-प्रवेश-पत्र उसके अनुरूप है। स्टूडेंट (Student) सब अपने एडमिट कार्ड (Admit Card) को परीक्षा के बाद भी संभाल के रखें, क्योंकि बाद के चरणों में चयन पर्षद द्वारा इसकी मांग की जा सकती है।

लिखित परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिका (OMR Sheet) का प्रतिरूप अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सीएसबीसी (CSBC) की वेबसाइट (Website) पर दिया जा रहा है। बहुत से स्टूडेंट (Student) OMR Sheet पर रोल नम्बर, प्रश्न पुस्तिका नम्बर, अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षर की डिटेल्स भरने में गलती कर देते हैं जिस कारण अभ्यर्थिता रद्द हो जाती है और उनकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाता है। इस गलतियों से बचने के लिए स्टूडेंट (Student) को सलाह दी जाती है कि लिखित परीक्षा के पहले वेबसाइट पर दिये गये लिखित परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देषों का अध्ययन कर लें एवं उत्तर पुस्तिका के प्रतिरूप पर पूर्वाभ्यास कर लें, ताकि गलतियों से बच सके और आपकी उत्तर पुस्तिका अमान्य न हो।

ये भी पढ़ें…

*India vs Pakistan Asia cup 2023: कुलदीप यादव के पंजे में फंसा पाकिस्तान, india ने Pakistan को 228 रनों से हराया

*India vs Pakistan Asia cup 2023: विराट कोहली-केएल राहुल ने ठोंके शतक, पाकिस्तान को दिया 357 रनों का विशाल लक्ष्य

*India vs Pakistan Asia Cup 2023: कोलंबो में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने किया रनों की बारिश, India अच्छी स्थिति में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here