Bihar Land Survey 2024: नीतीश सरकार ने भूमि सर्वेक्षण के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर, लोगों को मिलेगी राहत

3 Min Read
मुख्य बातें
:- सरकार ने भूमि सर्वेक्षण के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है।
:- रैयत टोल फ्री नंबर (18003456215) पर अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
:- राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने कहा- सर्वेक्षण बंद नहीं होगा, ऐसे ही चलता रहेगा

Bihar Land Survey 2024: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल (Revenue and Land Reforms Minister Dr. Dilip Kumar Jaiswal) ने कहा है कि विशेष भूमि सर्वेक्षण (Bihar Land Survey 2024) से संबंधित रैयतों की समस्याओं से सरकार पूरी तरह अवगत है। उनके समाधान के लिए भी प्रतिबद्ध है।

उन्होंने मंगलवार को यहां मीडिया (Media) से बातचीत में कहा कि विभाग की ओर से एक टोल फ्री नंबर (18003456215) जारी किया गया है। इस पर रैयत अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। साथ ही सुझाव भी दे सकते हैं।

‘भूमि सर्वेक्षण नहीं रुकेगा’
उन्होंने आगे कहा, भूमि सर्वेक्षण (Land Surveying) नहीं रुकेगा। यह चल रहा है और चलता रहेगा। सर्वेक्षण के बाद भूमि से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ अगर कोई शिकायत मिलती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। दस्तावेज जमा करने का समय तीन महीने बढ़ा दिया गया है, जिससे रैयतों की मुश्किलें कम होंगी।

‘भू-माफिया फैला रहे थे अफवाह’
उन्होंने कहा कि भू-माफिया भूमि सर्वेक्षण को लेकर अफवाह फैला रहे थे। उन्होंने कहा कि तीन महीने में विभाग के लोगों को कैथी लिपि का भी प्रशिक्षण मिलेगा। कैथी लिपि के साथ हिंदी में भी लिखने का निर्देश दिया गया है।

एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोई दूसरा नेता उतनी आसानी से नहीं मिल सकता, जितनी आसानी से कोई सांसद या विधायक मिल सकता है। इस मामले में मैं उनका मुरीद हूं।

पुनौरा धाम विकास के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पुनौरा धाम सर्किट के निर्माण से यह स्थान देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के मानचित्र पर आ जाएगा।

ये भी पढ़ें-:
Health Benefits of Beetroot: चुकंदर स्वास्थ्य के लिए कितना लाभकारी है, जानिए इस आर्टिकल से

Bihar Land Survey: क्या वाकई बंद हो जाएगा भूमि सर्वेक्षण का काम? अधिकारियों ने किया सब कुछ साफ

Delhi CM Atishi: दिल्ली के CM का कार्यभार संभाली आतिशी, केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं

Chanakya Niti: ऐसे लोगों के साथ रहना मौत के बराबर है: आचार्य चाणक्य
Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version