Bihar Land Survey 2024: आप के पास गैरमजरूआ जमीन है तो क्या होगा? जानें पूरी सरकारी नियम

Youth Jagran
4 Min Read
हाइलाइट्स
:- बिहार में जमीन सर्वे 2024 में गैरमजरूआ जमीन का मामला
:- गैरमजरूआ जमीन के भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब
:- अधिकारियों के मुताबिक गैरमजरूआ आम जमीन सरकारी होती है
:- गैरमजरूआ खास जमीन पर मालिकाना हक बना रहेगा

Bihar Land Survey 2024: बिहार में चल रहे जमीन सर्वे (land survey) को लेकर लोगों के मन में बहुत सारे सवाल हैं, बिहार में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है गैरमजरूआ जमीन (Garmajrua Land) को लेकर। सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों के मुताबिक गैरमजरूआ जमीन दो तरह की होती है- पहला आम और दूसरा खास। आम जमीन सरकार की होती है और खास जमीन पर मालिकाना हक बना रहता है। अगर आपके पास गैरमजरूआ खास जमीन है और आपका नाम खतियान में दर्ज है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार का मकसद इस जमीन सर्वे (land survey) से जमीन विवादों को जड़ से खत्म करना है। अगर, आम जमीन पर आपका कब्जा है तो वो सरकारी जमीन है और वह जमीन आप को खाली करना पड़ेगा।

गैरमजरूआ जमीन वालों हो जाए सावधान!
बिहार में जमीन सर्वे (land survey) का काम जोरों पर है। सरकार चाहती है बिहार में जमीन को लेकर जो सालों से झगड़ा चल रही है उसे जड़ से समाप्त करना है। जमीन सर्वे के बाद, जमीन से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी और जमीन के असली मालिक को सौंप दी जाएगी। इसी वजह से लोगों के मन में कई सवाल और आशंकाएं हैं। सबसे बड़ा सवाल गैरमजरूआ जमीन को लेकर है। लोग जानना चाहते हैं कि अगर उनकी जमीन गैरमजरूआ है, तो क्या होगा? क्या सरकार उनकी जमीन ले लेगी?

गैरमजरूआ जमीन सरकारी होती है
गैरमजरूआ जमीन (Garmajrua Land) सरकारी जमीन होती है। गैरमजरुआ आम जमीन (Garmajrua Land) का इस्तेमाल सड़क, नाला, नदी, शमशान, कब्रिस्तान, विद्यालय, तालाब, पोखर आदि के निर्माण के लिए किया जाता है। इसके अलावा कुछ जमीन परती भी होती है। सरकार इस पर कुछ भी नहीं करती है। ऐसी जमीन को गैरमजरुआ आम खाता में दर्ज किया जाता है। इस जमीन का मालिकाना हक सरकार रखती है। अगर किसी ने गैरमजरूआ आम जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, तो सरकार उसे वापस ले लेगी।

गैरमजरूआ खास वालों को कोई दिक्कत नहीं
आपके पास गैरमजरूआ खास जमीन (Garmajrua Land) है और आपका नाम खतियान में दर्ज है, तो आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप उस जमीन के मालिक हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी। गैरमजरुआ खास जमीन जिनकी है उनकी ही रहेगी। उसका मालिकाना हक बना रहेगा। अगर, किसी ने उस पर अवैध कब्जा कर रखा है, तो उसे खाली करवाकर जमीन के असली मालिक को सौंप दिया जाएगा। इसलिए कोई चिंता करने की बात नहीं है।

ये भी पढ़ें-:
Eid-e-Milad bank holiday: ईद-ए-मिलाद के अवसर पर आज बैंक बंद रहेंगे? विवरण देखें

Happy Engineers Day 2024 Wishes: भारत हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाते है, शुभकामनाएँ और संदेश

Priyanka Chopra Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा ने बिकिनी में दिए हॉट पोज, तस्वीरों Social Media पर तेजी से Viral

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment
Malaika Arora 51 की उम्र में पहनी बैकलेस ड्रेस, Social Media पर Viral हनुमान जी की पूजा करने के कई तरीके हैं जय श्री कृष्ण जी मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर लगाई आग मोनालिसा फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर लगाई आग