Bihar BPSC Teacher Recruitment Cut Off list: BPSC आयोग ने आज शिक्षक भर्ती परीक्षा की कटऑफ जारी की है। कटऑफ लिस्ट अभ्यार्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। क्लास 1 से 12वीं तक के कुल 43 विषयों का कटऑफ जारी कर दिया गया है। क्लास 1 से 5वीं तक 3 विषयों का, 9वीं से 10वीं तक 10 विषय और 11वीं-12वीं के 30 विषयों का कटऑफ जारी कर दिया गया है। इसमें अधिकतर कॉलम खाली हैं। बीपीएससी प्रशासन के अनुसार वैसे अभ्यर्थी जिनको लिखित परीक्षा में आरक्षण कोटि के कटऑफ अंक प्राप्त हुआ है, पर उनका अनुक्रमांक सफल अभ्यर्थियों के परीक्षाफल की सूची में अंकित नहीं है। कारण है कि कुल प्राप्तांक समान होने की स्थिति में पहले उम्र तथा उम्र में समानता होने पर देवनागरी लिपि में वर्गमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को वरीयता दी गई है।
इन अभ्यार्थियों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में सभी कागज सही नहीं पाए गए हैं। इसके अलावा ऐसे उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की गई है, जो मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं, क्योंकि वो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में या तो शामिल नही हुए या उनके डॉक्यूमेंट वेरिफाई नहीं हुए। 9वीं से 10वीं और 11वीं से 12वीं क्लास के शिक्षकों के लिए यह लिस्ट जारी की गई है। इसके अलावा ऐसे उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की गई है, जो मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं, क्योंकि वो लैंग्वज पेपर में या तो शामिल नही हुए या वो पेपर क्वालीफाई नहीं कर पाए। 9वीं से 10वीं और 11वीं से 12वीं क्लास के शिक्षकों के लिए यह लिस्ट जारी की गई है।
क्लास 1 से 5वी क्लास के शिक्षकों में जनरल में अनारक्षित वर्ग की कटऑफ पुरुषों में 67 गई है, वहीं महिलाओं में 57 और ईडब्ल्यूएस (EWS) की कटऑफ 56 गई है। इसके अलावा एससी (SC) और एसटी (ST) की कटऑफ जनरल विषयों में क्रमश: 47 और 46 रखी गई है। 9वीं से 10वीं क्लास के शिक्षकों की बात करें तो इनमें हिंदी की कटऑफ (hindi cutoff) अनारक्षित वर्ग में 55 गई है, वहीं इस वर्ग में महिलाओं (women) के लिए उ्ममीदवार नहीं मिले हैं। इसके अलावा मैथ्स (Maths cutoff) की कटऑफ पुरुषों में 72 और महिलाओं में 51 गई है। साइंस (science) में महिलाओं में अनारक्षित वर्ग में उम्मीदवार नहीं मिले हैं।
इस तरह BPSC आयोग ने सभी विषयों की कटऑफ जारी कर दी है और कहा है कि रिजल्ट में से आयोग अयोग्य उ्ममीदवारों की छंटनी भी होगी और उसके बाद खाली हुई सीटों पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। यह जानकरी आज बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद (BPSC President Atul Prasad) ने दी। उन्होंने यह भी कहा है कि अंदाज पर आकलन नहीं कर, लोग कट ऑफ का इंतजार करें। अब कटऑफ जारी है। https://www.bpsc.bih.nic.in/
विषय अनारक्षित (Unreserved) अनारक्षित(महिला) ईडब्ल्यूएस (EWS) ईडब्ल्यूएस(महिला) ईबीसी (EBC) ईबीसी(महिला)
सामान्य विषय 67 57 56 48 55 44
उर्दू 54 40 48 39 47 39
बांग्ला 62 47 43 40
कक्षा 9वीं से 10वीं तक
हिन्दी 55 48 39 41 39
बंगाली 52
उर्दू 58 51 50 45 53 40
संस्कृत 67 60 60 42 43
अरबी 47
फारसी 50
अंग्रेजी 59 49 48 39 43 39
विज्ञान 50 48 39 41 39
गणित 72 51 58 39 57 39
सामाजिक विज्ञान 74 67 70 62 68 58
यह भी पढ़ें…
*Shardiya Navratri 2023 9th Day Mahanavami: शारदीय नवरात्रि की महानवमी आज, कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त