Bihar BPSC Teacher Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग( BPSC) ने टीचर (teacher) बहाली एग्जाम (Exam) का माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के बचे हुए विषयों का रिजल्ट शनिवार की देर रात को जारी कर दिया है. बीपीएससी ने माध्यमिक के 10 विषयों का रिजल्ट जारी किया है जबकि उच्च माध्यमिक के 4 विषयों का रिजल्ट जारी किया है. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद (BPSC Chairman Atul Prasad) ने शनिवार की देर रात को सोशल मीडिया ट्विटर (Twitter) पर इसकी जानकारी दी है. एनआइसी (NIC) के द्वारा बीपीएससी की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया गया है. माध्यमिक में सीट से कम अभ्यर्थी सफल हो सके हैं. शिक्षक नियुक्ति के संबंध में उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के बचे 16 विषयों का रिजल्ट एनआइसी को देर रात भेज दिया गया है.
यहां से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
बिहार शिक्षक भर्ती Exam में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के बचे हुए विषयों का रिजल्ट (result) जारी कर दिया गया है. माध्यमिक रिजल्ट की बात करें तो कई विषयों में सीट से कम ही student पास हो सके हैं. बता दें कि माध्यमिक में कुल 32,916 सीटें थीं लेकिन महज 26,204 student ही पास हो सके हैं. विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी विषय में भी सीट खाली रही हैं. वहीं जिलों का आवंटन भी कर दिया गया है और इसकी सूची बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर दे दी है. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर आप रिजल्ट और जिलों के आवंटन की जानकारी ले सकते हैं.
67वीं संयुक्त प्रतियोगिता Exam का रिजल्ट
BPSC के अध्यक्ष ने शनिवार की देर रात ट्विटर (Twitter) पर एक बयान साझा कर बताया कि 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता Exam का फाइनल रिजल्ट इस माह के अंत तक आयेगा.
1 लाख से अधिक शिक्षकों की आएगी वैकेंसी
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने Teacher भर्ती परीक्षा के सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह अपनी तैयारी जारी रखें. उन्होंने ट्वीट (tweet) कर कहा कि आपन बिहार-नौकरियां अपार. शिक्षक भर्ती परीक्षा की ऐतिहासिक प्रथम चरण में 1 लाख 22 हजार 324 student सफल हो चुके हैं. दूसरे चरण में 1 लाख 10 हजार से अधिक शिक्षकों की फिर से नियुक्ति की जायेगी. सभी student अपनी तैयारी और मेहनत जारी रखें.
प्राथमिक teachers के रिजल्ट में चूक
प्राथमिक teachers के रिजल्ट में चूक भी देखी गयी है. पटना में प्राथमिक शिक्षकों के रिजल्ट में अपना नाम देख 1 बीएड अभ्यर्थी भी शनिवार को पटना हाइस्कूल सेंटर पर दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुंच गया. उसने वहां उपस्थित शिक्षा विभाग के कर्मियों को बताया कि उसके पास डीएलएड की डिग्री नहीं है. इसके बावजूद उसका नाम और रोल नंबर प्राथमिक शिक्षकों के सफल उम्मीदवारों की सूची में है. लेकिन वहां उपस्थित कर्मियों ने इसे भूल मान कर बिना डीएलएड के प्रमाणपत्र के उसका दस्तावेज सत्यापन करने से मना कर दिया और अभ्यर्थी को लौटना पड़ा. मौके पर मौजूद 1 प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो अभ्यर्थी मोकामा का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें…
*Navratri 2023 Day 6th Maa Katyayni Puja: नवरात्रि के छठे दिन आज, अपनों को भेजे शुभकामना संदेश
*World Cup 2023 IND vs BAN: इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, विराट कोहली ने लगाया शतक