India vs Sri Lanka Asia Cup 2023: इंडिया और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium of Colombo) में यह मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया सुपर-4 में पहले स्थान पर रही थी। वहीं, श्रीलंका की टीम दूसरे स्थान पर थी। बांग्लादेश (bangladesh) तीसरे और पाकिस्तान (Pakistan) चौथे स्थान पर रहकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इंडिया (India) की नजर 8वीं बार चैंपियन बनने पर है। उसने पिछली बार 2018 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था।
इंडिया और श्रीलंका की टीम एशिया कप के फाइनल मैच 13 साल बाद खेलेंगी। दोनों के बीच पिछली बार फाइनल मैच 2010 में खेला गया था। उस समय टीम इंडिया (team india) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में श्रीलंका को 81 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह 9वां फाइनल होगा। इंडिया ने 5 बार फाइनल जीतने में सफल रहा। वहीं, श्रीलंका ने 3 बार खिताब अपने नाम किया।

इंडिया और श्रीलंका की टीमें वनडे में अब तक 166 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इस दौरान इंडिया का हमेशा भारी रहा है। इंडिया ने अभी तक 97 बार मैच जीते हैं। वहीं, श्रीलंका ने 57 बार मुकाबलों में जीत मिली है। 11 मैचों में नतीजा सामने नहीं आया है। 1 मैच टाई रहा है।
इंडिया बनाम श्रीलंका फाइनल मैच कब खेला जाएगा?
इंडिया बनाम श्रीलंका एशिया कप फाइनल मैच रविवार (17 सितंबर) को खेला जाएगा।
इंडिया बनाम श्रीलंका फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
इंडिया बनाम श्रीलंका एशिया कप फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंडिया बनाम श्रीलंका फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
इंडिया बनाम श्रीलंका एशिया कप फाइनल मैच इंडियन समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले दोपहर 2:30 बजे होगा।

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप का फाइनल मुकाबला इंडिया में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
इंडिया बनाम श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स (star sports) के चैनलों (channels) पर होगा। अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में आप यह मैच देख सकते हैं। वहीं, फ्री डीडी फ्री डिश (free dd free dish) इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर फ्री में मैच देख सकेंगे।
इंडिया बनाम श्रीलंका फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध है?
ऑनलाइन आप एशिया कप का फाइनल मैच डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एप (app) पर देख सकते हैं। मोबाइल पर डिज्नी+हॉटस्टार अपने दर्शकों को फ्री में मैच दिखाएगा। वहीं, लैपटॉप (Laptop) या स्मार्ट टीवी (Smart TV) पर मैच देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन (subscription) लेना पड़ेगा।
एशिया कप के फाइनल मैच दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर (चोटिल अक्षर पटेल के लिए कवर)।
श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरित असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दुनिथ वेलालागे, मथीशा पथिराना, कसुन रजिता, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।
यह भी पढ़ें…
*Happy Vishwakarma Puja Wishes 2023: विश्वकर्मा पूजा पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं संदेश हिंदी में
*India vs Bangladesh Asia Cup 2023 : बांग्लादेश ने इंडिया को 6 रन से हराया, शुभमन गिल का शतक बेकार
*Bihar STET Exam 2023: 4 सितंबर को कैंसिल हुई Exam अब होगी, 18 september को, सूचना जारी
*Hindi Diwas 2023: India की शान है हिंदी भाषा, Hindi Diwas पर सभी को भेजें शुभकामना संदेश