Amit Shah Speech In Bihar: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में बीजेपी (BJP) की रैली को संबोधित करते हुए लालू नीतीश सरकार पर जमकर बरसे और बहुत सारे खामियां भी गिनाए। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा। अमित शाह ने नीतीश सरकार द्वारा पिछले दिनों रक्षाबंधन और जन्माष्टमी, पर्वों पर छुट्टियां रद्द करने के फैसले को फतवा बताया। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा की बिहार और लालू नीतीश सरकार (Lalu Nitish government)जंगलराज की ओर बढ़ रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) लगभग 01:30 बजे झंझारपुर (Jhanjharpur) के ललित कर्पूरी स्टेडियम (Lalit Karpuri Stadium) पहुंचे। यहां उनका मखानों की माला, मधुबनी पेंटिंग (Madhubani Painting) और गदा भेंटकर भव्य स्वागत किया। बीजेपी (BJP) की जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पिछले दिनों लालू यादव (Lalu Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार ने एक फतवा जारी किया था। उन्होंने रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द कर दी थी। बिहार की जनता ने आक्रोश दिखाया तो, सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा।
गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कई बार लालू और नीतीश पर जुबानी हमले किए। उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश की जोड़ी बिहार को फिर से जंगलराज की ओर धकेल रही है। राज्य में अपहरण, लूट, पत्रकारों एवं दलितों की हत्या के मामले बढ़ गए हैं। यह भ्रष्टाचारियों की सरकार (government of corrupt) है। लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते हुए अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार किया और नीतीश कुमार अपने स्वार्थ के लिए उनके साथ जाकर बैठे हैं। इनके गठबंधन के कुछ लोग रामचरितमानस (Ramcharitmanas) का अपमान भी कर रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि बिहार (Bihar) में बड़े बदलाव की जरूरत है, सरकार नहीं सुशासन चाहिए, गुंडाराज नहीं जनताराज चाहिए। 3 दशक के ज्यादा से लालू और नीतीश बिहार में सत्ता में है दोनों ने अगर ईमानदारी से अपना काम किया होता तो आज हमारे बच्चों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
यह भी पढ़ें…
*India vs Bangladesh Asia Cup 2023 : बांग्लादेश ने इंडिया को 6 रन से हराया, शुभमन गिल का शतक बेकार
*Bihar STET Exam 2023: 4 सितंबर को कैंसिल हुई Exam अब होगी, 18 september को, सूचना जारी
*Hindi Diwas 2023: India की शान है हिंदी भाषा, Hindi Diwas पर सभी को भेजें शुभकामना संदेश