Bold Web Series: OTT Platform पर देखें Bold Web Series, आप को कमरे की कुंडी लगाना पड़ेगा

4 Min Read

Bold Web Series On OTT: इन दिनों सिनेमाघरों से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का दबदबा लोगों के बीच सर चढ़ कर बोल रहा है। OTT पर हर तरह का कंटेंट देखने को मिलता है। OTT Platform पर मौजूद कंटेंट मनोरंजन के बहाने लोगों को समाज का आईना भी दिखा जाते हैं। आज हम OTT Platform की उन Web Series के बारे में बात करेंगे जो इंटीमेट (intimate) और हॉट सीन्स (hot scenes) से लबालब भरी हैं। इन वेबसीरीज को अकेले में कमरा बंद कर के देखे, क्योंकि परिवार के साथ नहीं देख सकते है। एक नजर डालते हैं उन वेबसीरीज पर-

आश्रम (Aashram)
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bollywood actor Bobby Deol) की ‘आश्रम’ समाज को आईना तो दिखाती ही है, साथ ही इस Web Series में बोल्ड सीन्स भी काफी ज्यादा हैं। आप इसको एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर फ्री में बोल्ड सीन का मजा ले सकते है।

चरित्रहीन (Charitraheen)
‘चरित्रहीन 3’ हॉट और इंटीमेट सीन इतना ज्यादा है की आप खुद भी हैरान हो जाएंगे। इसे एक नहीं कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर देख सकते है।

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स (Ragini MMS Returns)
करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता की ‘Ragini MMS’ केवल Bold और हॉरर से भी भरपूर है। इस सीरीज को ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) पर देख सकते है।

कैंपस डायरी (Campus Diary)
‘कैंपस डायरी’ एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देख सकते है। इस वेब सीरीज में कॉमेडी के साथ-साथ Bold और रोमांटिक सीन्स भरपूर मजा मिलेगा।

मस्तराम (Mastram)
‘मस्तराम’ वेबसीरीज में भी बोल्ड सीन्स से भरपूर है। इस वेबसीरीज में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अहम भूमिका निभाई है। आप इसेएमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देख सकते है।

लस्ट स्टोरीज (Lust Stories)
नेटफ्लिक्स (netflix) पर मौजूद ‘लस्ट स्टोरीज’ के दोनों ही सीजन इंटीमेट और Bold सीन से भरे पड़े हैं। दोनों ही सीजन ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

गंदी बात (Gandi Baat)
ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) पर मौजूद ‘गंदी बात’ के सारे ही सीजन बोल्ड कंटेंट से भरे पड़े हैं। इतना बोल्ड सीन है की आप फैमिली के साथ नहीं देख सकते है।

बेकाबू (Bekaaboo)
वेबसीरीज ‘बेकाबू’ ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) पर मौजूद है इसे अकेले में देखना ही बेहतर है। थ्रिलर से भरपूर इस वेब शो बोल्ड कंटेंट की भरमार है।

वर्जिन भास्कर (Virgin Bhaskar 2)
ऑल्ट बालाजी व जी5 (ZEE5) की ‘वर्जिन भास्कर 2’ भी Bold कंटेंट से भरी पड़ी है। इस वेब शो को अकेले में ही देखें।

यह भी पढ़ें :–

UP-Bihar MLC Election: BJP ने जारी की यूपी-बिहार के विधान परिषद उम्मीदवारों की लिस्ट, शाहनवाज हुसैन का काटा पत्ता

Congress First List: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली लिस्ट जारी की, देखिए राहुल गांधी कहा से चुनाव लड़ेंगे

Bihar Politics: बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए महागठबंधन ने जारी की 5 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए किस किस का नाम है

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version