Aam Aadmi Party: 9 सितंबर 2023 को आम आदमी पार्टी ने जिला प्रभारी अभयानंद झा के नेतृत्व, आम आदमी पार्टी की एक अहम बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती मणि देवी और संचालन जिला मीडिया प्रभारी राजेश यादव (District Media Incharge Rajesh Yadav) ने की. मीटिंग माध्यमिक शिक्षक भवन मधुबनी (Madhubani) मे की गई मीटिंग का मुख्य बिंदु जिले भर मे संगठन विस्तार एवम इक्कीस सदस्यीय जिला संचालन समिति गठन करना था संचालन समिति के सदस्यों में पदाधिकारियों का चयन किया गया।

तदनुसार श्री अनिल झा(अध्यक्ष),श्री अजय पासवान (उपाध्यक्ष),श्री आमोद कर्ण (सचिव),श्री राजेश यादव (महासचिव), श्री मुकेश यादव (संगठन मंत्री), श्री प्रभात रंजन (कानूनी सलाहकार) ,श्री अनिल साह(कोषाध्यक्ष) तथा श्री मनीष झा को सर्वसम्मति से जिला प्रवक्ता बनाया गया। पूर्व नियुक्त युवा अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष,मीडिया प्रभारी, छात्र अध्यक्ष यथावत रहेंगे।
ये भी पढ़ें…
*G20 Summit Delhi: Delhi में G20 समिट में जाने एजेंडा और पूरे दिन का सूची, पढ़ें हर सवाल का जवाब